
Archived
भगवान् गणेश देंगे बी.कॉम की परिक्षा, बिहार की यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिट कार्ड
Alok Mishra
6 Oct 2017 11:51 AM IST

x
बिहार में इंटर, मैट्रिक और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं को लेकर गाहे-बगाहे कोताही और लापरवाही की चर्चा आम बात है.सूबे के ललित नारायण मिथिला विवि से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे जानकर और सुनकर सभी लोग माखौल उड़ा रहे हैं.
पटना : बिहार में इंटर, मैट्रिक और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं को लेकर गाहे-बगाहे कोताही और लापरवाही की चर्चा आम बात है.सूबे के ललित नारायण मिथिला विवि से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे जानकर और सुनकर सभी लोग माखौल उड़ा रहे हैं.
बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एक छात्र को परीक्षा के लिए ऐसा एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जिसमें छात्र की फोटो की जगह भगवान गणेश की फोटो चिपकी हुई है.
यह बीकॉम का छात्र है जो जेएन कॉलेज में पढ़ता है. मामला सामने आने के बाद यह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है इसके साथ ही लोग विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं.
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपनी गलती मानने के बजाय ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान हुई गड़बड़ी को इसके लिए जिम्मेदार माना है.
Mistake was not at our end but that of cyber cafe where the student had gone to submit his examination form online: Controller of Exam, LNMU pic.twitter.com/Rv3TlGQVhS
— ANI (@ANI) October 6, 2017
दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा देने जा रहे छात्र कृष्ण कुमार रॉय ने जब अपना प्रवेश पत्र निकलवाया तो अपनी तस्वीर की जगह भगवान गणेश की फोटो और साइन की जगह 'गणेश' लिखा देखकर दंग रह गया. विश्वविद्यालय के जेएन कॉलेज में पढ़ने वाले कृष्ण ने जिसको भी यह बात बताई वह हैरान रह गया. कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना देने के बाद गलती सुधारते हुए प्रशासन ने कृष्ण को 4 अक्टूबर से शुरू हुई परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी.
Next Story




