बिहार

बिहार मे शराब के नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइबर ने कई लोगों को मारी टक्कर फिर खुद नाले में कूदा...

Desk Editor
18 Oct 2022 11:58 AM GMT
बिहार मे शराब के नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइबर ने कई लोगों को मारी टक्कर फिर खुद नाले में कूदा...
x

नई दिल्ली: बिहार में शराबबंदी है, लेकिन फिर भी यहां से शराब और शराबियों के किस्से आए दिन सामने आते रहते हैं. ताजा मामला हाजीपुर का है, जहां नशे में धुत Ambulance ड्राइवर ने जमकर हुड़दंग मचाया. पहले तो उसने सड़क पर कई लोगों को टक्कर मार दी. फिर जब लोगों ने इस Ambulance ड्राइवर का पीछा किया तो उनसे बचने के लिए ड्राइवर गंदे नाले में कूद गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को बाहर निकलने को कहा. लेकिन ड्राइवर उनकी बात भी कहां मानने वाला था. जब जिद पर अड़ गया कि बाहर नहीं निकलेगा

पुलिस को नशे में डूबे ड्रामेबाज ड्राइवर को गंदे नाले से निकालने में पसीने छूट गए. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला गोरौल इलाके का है. पुलिस जब उसे नाले से निकालने की कोशिश कर रही थी तब भी वह काफी ड्रामा करने लगा. जैसे ही उसे बाहर निलालने लगते वह लोट-पोट होकर दोबारा गिर जाता. कभी लड़खड़ाता हुआ चलता तो कभी हाथ छुड़ाकर फिर नीचे गिर जाता. जैसे-तैसे करके उसे जब नाले से सड़क तक ले आए तो वहां भी वह ड्रामा करने लगा. नशे की हालत में बड़बड़ाता रहा. इसमें नशे में धुत Ambulance ड्राइवर की हरकतों को देखा जा सकता है

कैसे उसे बाहर निकालने में पुलिस के भी छक्के छूट गए. लोग इस वीडियो को देखकर बस यही कह रहे हैं कि क्या बिहार में बस नाम की ही शराबबंदी है? स्थानीय लोगों ने बताया की नशे में धुत इस Ambulance ड्राइवर ने कई लोगों को गाड़ी से टक्कर मारी. फिर वहां से भागने लगा. लोगों ने जब उसका पीछा किया तो वह गंदे नाले में कूद गया. उधर, वैशाली के SP मनीष ने बताया की नशे में चूर Ambulance ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही Ambulance को भी जब्त कर लिया गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Next Story