
शराबकांड आरोपी के साथ नीतीश की सेल्फी पर जेडीयू जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में शराब माफिया राकेश कुमार को ले जाने के बाद विवाद में आए जदयू के भोजपुर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने आखिरकार नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने इसे अपनी गलती मानते हुए कहा कि मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि 2012 में प्रकाश सिंह उर्फ राकेश सिंह शराब कांड का आरोपी था। वे इस प्रकरण से काफी आहत हैं और नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व को भेज रहे हैं। इससे पहले पार्टी ने जहरीली शराब से हुई मौतों के आरोपी राकेश सिंह को पार्टी से बाहर निकाल दिया था।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर जिसमें उनके साथ जहरीली शराब से मौत के मामले में आरोपी राकेश सिंह नजर आ रहा था, जो की वायरल हो गई। जिसके बाद जदयू ने आरोपी राकेश सिंह को पार्टी से निष्काषित कर दिया था।
गौरतलब है कि राकेश सिंह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वायरल सेल्फी ने बीते दो-तीन दिनों में बिहार की राजनीति में गरमी ला दी है। विपक्ष यानी आरजेडी लगातार इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री पर हमलावर है। लालू- तेजस्वी हर रोज इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए बिहार की शराब बंदी को ढोंग बताया है। तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'नीतीश जी का शराबबंदी ढोंग है। जदयू के पदाधिकारी ही ज़हरीली शराब का धंधा कर पार्टी फंडिंग करते है। फिर CM 'छवि कुमार' उन्हें सेल्फ़ी से नवाजते है।'




