Archived

CM नीतीश को बड़ा झटका, JDU के वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा दिया, लगाए गंभीर आरोप

Vikas Kumar
2 May 2018 11:49 AM IST
CM नीतीश को बड़ा झटका, JDU के वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा दिया, लगाए गंभीर आरोप
x
बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे JDU के वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

पटना : बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे JDU के वरिष्ठ नेता और पूर्व बिहार विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

बताया जा रहा है कि उदय नारायण चौधरी पिछले कई दिनों से पार्टी और खुद सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे। उन्‍होंने पार्टी की दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने इशाराें में ही सही, कहा कि अब उनकी राह राजद की ओर जा रही है। उनका दावा है कि जदयू में भगदड़ तय है।

खास बात ये है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) में वे एक प्रमुख दलित नेता के रूप में थे। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि वे 20 सालों से पार्टी को सींचते-संवारते रहे। लेकिन, इसमें कार्यकर्ताओं के बदले धन कुबेरों को तरजीह दी जा रही है। दलितों पर अत्‍याचार पर सरकार मौन है। राज्‍य की कानून-व्‍यवस्‍था भी खराब हो गई है। मुख्‍यमंत्री से बातचीत की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इससे वे काफी आहत हैं।

गौरतलब है की बीते दिनों वह दलितों के समर्थन में निकाले गये मार्च में भी शामिल हुए थे। बता दें कि उदय नारायण चौधरी इमामगंज विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। उदय नारायण चौधरी ने 2005 से लेकर 2015 तक बिहार विधानसभा स्पीकर के रूप में अपनी सेवा दी है। उधर, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू ने कहा कि उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

जदयू के प्रवक्‍ता नीरज सिंह ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है। इससे जदयू को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब जबकि उदय नारायण चौधरी राजद में जा ही रहे हैं तो वहां विधानमंडल दल का नेता किसा दलित या महादलित को बनवा दें।

Next Story