Archived

JDU को लगा बड़ा झटका, नीतीश के फैसले से नाराज जेडीयू सांसद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

Vikas Kumar
20 Dec 2017 7:15 PM IST
JDU को लगा बड़ा झटका, नीतीश के फैसले से नाराज जेडीयू सांसद ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
x
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले से नाराज जेडीयू सांसद ने राज्यसभा से आज इस्तीफा दे दिया है जिससे JDU को बड़ा झटका लगा है...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद एम.पी. वीरेंद्र कुमार ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

वीरेंद्र कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि वह राज्यसभा के सभापति एम.वैंकेया नायडू को अपना त्यागपत्र भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर वह नीतीश कुमार की पार्टी के सदस्य के रूप में उच्च सदन के सदस्य हैं।

उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के साथ गठबंधन करने के मुद्दे पर वैचारिक मतभेद को अपने इस्तीफे की मुख्य वजह बताई है। उन्होंने कहा, जब नीतीश संघ परिवार के एजेंडे के पीछे चल पड़े हैं, तो मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता हूं। वह कभी भी एनडीए का समर्थन नहीं करेंगे।

नीतीश कुमार की अगुवाई वाले गुट ने वीरेंद्र कुमार को जेडीयू की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से पहले ही हटा दिया था। चुनाव आयोग ने भी जेडीयू के चुनाव चिन्ह पर शरद यादव गुट के दावे को खारिज कर नीतीश कुमार की अगुवाई वाले गुट को ही असली जेडीयू बताया है।

Next Story