
लालू यादव की सजा पर JDU ने कसा तंज, बताया- 'बिहार की राजनीति में यह ऐतिहासिक फैसला'

पटना : चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए गए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर रांची स्थित सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिए आज सजा का ऐलान किया। कोर्ट ने लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने 5 लाख का जुर्माना भी लगाया।
लालू यादव की सजा के ऐलान के बाद जदयू के दिग्गज नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं। यह बिहार की राजनीति में ऐतिहासिक फैसला साबित होगा। यह एक अध्याय का अंत है।
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में जस्टिस शिवपाल सिंह ने वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिए होटवार जेल में बंद लालू यादव की सजा के मामले में सुनवाई की। लालू यादव समेत सभी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से कॉन्फ्रेंस रूम में मौजूद थे।
लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा यादव पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने की स्थिति में उन्हें छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
इसके साथ ही कोर्ट ने दूसरे दोषी जगदीश शर्मा को 8 साल की सजा के साथ 10 लाख के जुर्माने का फैसला सुनाया है। जुर्माना नहीं देने पर जगदीश शर्मा को एक साल की अतिरिक्त सजा का प्रावधान किया है। कोर्ट ने दोषी फूल चंद, महेश प्रसाद, सुनील कुमार, बांकी जूलियस, सुधीर कुमार और राजा राम को भी साढ़े तीन साल और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।




