
Bihar: अररिया में दिन-दहाड़े पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली, मौत

बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार के भाई की भी दो साल पहले इसी तरह से हत्या कर दी गई थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
दरवाजा खोला और मार दी गोली
जानकारी के मुताबिक, घटना अररिया के रानीगंज इलाके की है। यहां के एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की शुक्रवार सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि बदमाश सुबह के वक्त उनके घर पर पहुंचे। दरवाजा खटकाया। जैसे ही विमल कुमार यादव ने दरवाजा खोला, वैसे ही बदमाशों ने गोली मार दी।
विमल का घर रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा में हीरो शोरूम के पीछे है। बताया गया है कि दो साल पहले विमन के सरपंच भाई की भी इसी तरह बदमाशों ने हत्या की थी। विमन उस मामले में मुख्य गवाह थे। आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण ही बदमाशों ने उनकी हत्या की है।
पारिवारिक सदस्यों की मानें तो बदमाशों की ओर से कई बार गवाही नहीं देने की बोला था। बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान उन्होंने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी। फिलहाल पुलिस ने विमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा है। विमल के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी बचे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।