Archived

इस पार्टी ने किया ऐलान, 2019 में बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार

Arun Mishra
30 Oct 2017 2:51 PM IST
इस पार्टी ने किया ऐलान, 2019 में बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार
x
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) का दावा है कि छात्रनेता और JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, और इसके लिए उनसे सहमति ले ली गई है।
पटना : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) का दावा है कि छात्रनेता और JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, और इसके लिए उनसे सहमति ले ली गई है। CPI राष्ट्रीय काउंसिल के सचिव केआर नारायण ने अगले आम चुनाव से 17 महीने पहले ही कहा कि कन्हैया कुमार को उनके गृह जिले बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है।
पटना में राज्य परिषद की कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केआर नारायण ने कहा कि कन्हैया कुमार को केरल से भी लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव है, लेकिन बिहार इकाई की मांग हैं कि उन्हें यहीं से चुनाव में खड़ा किया जाए।
वैसे, अगर कन्हैया कुमार वामपंथियों का गढ़ मानी जाती रही बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो अब मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है, क्योंकि फिलहाल यहां पिछली दो बार से BJP प्रत्याशी जीत रहे हैं, लेकिन BJP के नेताओं का भी मानना है कि कन्हैया के मैदान में कूदने से उनके लिए सीट पर कब्ज़ा बरकरार रखना आसान नहीं होगा, क्योंकि तब लालू प्रसाद यादव उन्हें समर्थन दे सकते हैं और BJP अब तक मामूली अंतर से ही चुनाव जीतती आई है।
Next Story