बिहार

कल्याण केंद्र के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव को खेलरत्न, राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली को 50 हज़ार की खेल सम्मान राशि

Special Coverage News
30 Aug 2019 2:19 PM GMT
कल्याण केंद्र के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव को खेलरत्न, राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली को 50 हज़ार की खेल सम्मान राशि
x
कला- संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार खेल प्राधिकरण के द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

बेगुसराय (राजेश कुमार राजू/ वागीश आनन्द) : बेगुसराय के खेल के अच्छे खिलाड़ीयों को सरकार ने भी सराहा है।वैसे तो अलग अलग खेलों में कई लोगों को यह सम्मान मिला है लेकिन कल्याण केन्द्र के ताइक्वांडो प्रशिक्षण सेंटर के बच्चों ने कामयाबी की मिसाल कायम क्षर दी है।इस सम्मान समारोह में बेगूसराय के एस केन्द्र से एक अंतरराष्ट्रीय व सात राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित होना गौरव की बात है।

मालुम हो कि कला- संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार खेल प्राधिकरण के द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।




संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार,प्रधान सचिव रवि परमार,ग्रमीण कार्य विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार,राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह विष्ट के द्वारा अन्तराष्ट्रीय सम्मान के लिए कल्याण केंद्र रिफाइनरी टाउनशिप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मचहा उलाव निवासी रामधार ठाकुर व कुमारी शबनम के पुत्र व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार को 75 हज़ार रूपए का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।



राष्ट्रीय स्तर पर बलिया ताइक्वांडो क्लब के छोटी बलिया निवासी मनोज कुमार स्वर्णकार व विमल सोनी की पुत्री अंजली कुमारी को 50 हज़ार रूपए का चेक प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह व पुत्र आर्यन कुमार को 35 हज़ार रूपए का चेक,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी के स्व0 मुकेश कुमार व नमिता कुमारी की पुत्री बीएमपी निवासी आस्था कुमारी को 35 हज़ार रूपए का चेक प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह ,कपस्या निवासी अशोक कुमार व नेहा कुमारी की पुत्री आयुषी कुमारी को 30 हज़ार रूपए का चेक प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह, शर्मा टोला उलाव निवासी राजेश कुमार शर्मा व रूबी कुमारी की पुत्री श्रेया रानी को 25 हज़ार रूपए का चेक प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह तथा राजापुर बीएमपी निवासी मनोज मिश्रा व संगीता देवी की पुत्री रागिनी कुमारी को 20 हज़ार रूपए का चेक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं बरौनी ताइक्वांडो क्लब की मधुरापुर निवासी गोपाल सिंह की पुत्री आकांक्षा कुमारी को 30 हज़ार रूपए का चेक,प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



सचिव ने आगे बताया कि अन्तर्राष्ट्रिय खिलाड़ी सौरव कुमार को ट्यूनीशिया में वर्ल्ड जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने पर सम्मानित किया गया । वही आर्यन कुमार अंजली कुमारी व आस्था कुमारी को 35वीं नेशनल सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया तथा आकांक्षा कुमारी, श्रेया रानी व रागनी कुमारी को 64 वी नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया वहीं आयुषी कुमारी को 38 वी नेशनल जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। गौरतलब है बरौनी रिफायनरी के कल्याण केंद्र में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण वर्षों से दिया जा रहा है और अपने मेहनत की बदौलत यहां के खिलाड़ी राज्य ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखाकर बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं.








जिले के आठ खिलाड़ियों को खेल दिवस पर सम्मानित होने के संवाद से जिले में हर्ष का माहौल है । क्रिकेट संघ के मृत्युंजय कुमार वीरेश ,कबड्डी के श्यामनंदन सिंह उर्फ पन्नालाल वॉलीबॉल संघ के अजय कुमार, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बीटीएमयू के उपमहासचिव रजनीश रंजन , एटक राज्य उपाध्यक्ष ललन कुमार , संघठन मंत्री भोगेन्द्र कुमार कमल , कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना राजक साइमन मूर्मू , उदय भास्कर सहाय ,जिला कोच मणिकान्त , प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार , अनिल कुमार तांती , मोहम्मद फुरकान , महेन्द्र कुमार , श्याम कुमार राज , शिव कुमार,रुपेश कुमार,जिला खेल सयोन्जक विशवजीत कुमार, शिक्षक नेता रणधीर कुमार ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए बेह्तर प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद जताई है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story