Archived

...जब लालू यादव ने कोर्ट में जज से की ये मांग, जज बोले- 'जेल में ही करा देंगे इंतजाम'

Vikas Kumar
11 Jan 2018 2:02 PM IST
...जब लालू यादव ने कोर्ट में जज से की ये मांग, जज बोले- जेल में ही करा देंगे इंतजाम
x
चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान लालू प्रसाद यादव अपने ही अंदाज में चुटीली बातें करते दिखे तो जज भी नहले पर दहला दे रहे थे। कोर्ट में लालू यादव ने...

पटना : बिहार का बहुचर्चित चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर इसी घोटाले के एक अन्य मामले में 24 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। बुधवार को लालू प्रसाद यादव सहित अन्य अभियुक्त रांची की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए थे।

इस दौरान लालू प्रसाद यादव अपने ही अंदाज में चुटीली बातें करते दिखे तो जज भी नहले पर दहला दे रहे थे। कोर्ट में लालू यादव ने मकर संक्रांति की चर्चा करते हुए कहा कि उनके यहां इसे काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। चूड़ा-दही हमलोग संक्रांत में खाते थे, अब क्या करेंगे सर?

जिसपर जज शिवपाल सिंह ने कहा कि वो सुनिश्चित करेंगे कि जेल के अंदर आपके लिए दही-चूड़ा का इंतजाम हो जाए। कितना दही चाहिए। इस दौरान कोर्ट में कई बार ठहाके भी लगे। साथ ही लालू यादव ने हफ्ते में मात्र तीन मिलने वालों की संख्या को बढ़ाने की मांग की। उनके समर्थकों से उन्हें मिलने दिया जाए। हालांकि, लालू यादव ने हजारीबाग के ओपन जेल जाने में अपनी असमर्थता जाहिर की और कहा कि वहां पर सुरक्षा का मुद्दा हो सकता है।

साथ ही जब कोर्ट के जज ने लालू से फर्जी तरीके से जेल में अपने समर्थक यानी सेवादार रखने पर सवाल किया तो लालू ने इस मामले से साफ इनकार कर दिया। लालू ने कहा कि उन्हें मामलू भी नहीं है। लालू ने मीडिया पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि ये सब मीडिया की दिमाग की उपज है।

पिछले हफ्ते हुए सजा की चर्चा करते हुए लालू यादव ने कहा कि उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला। मगर जब जज ने राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की चर्चा की तब लालू यादव ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कौन है यह शहाबुद्दीन।

आपको बता दें कि लालू यादव को देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए साढ़े तीन साल की सजा सुनायी है। साथ ही उनपर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है। फिलहाल वो होटवार जेल में बंद हैं।

Next Story