Archived

लालू ने RJD अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, निर्विरोध चुनाव जाना तय

Arun Mishra
12 Nov 2017 2:09 PM IST
लालू ने RJD अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, निर्विरोध चुनाव जाना तय
x
पार्टी के गठन यानि वर्ष 1997 के बाद से ही लालू पार्टी के सुप्रीमो बने हुए हैं और अब तक उनके मुकाबले मैदान में कोई नहीं आया है।
पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एकबार फिर आरजेडी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। इसके लिए लालू प्रसाद यादव ने आज नामांकन पर्चा भरा। हालांकि लालू यादव का निर्विरोध अध्‍यक्ष बनना तय है। पार्टी में यह उनकी लगातार 10वीं पारी होगी।
आपको बता दें 1997 में जनता दल से अलग होकर राजद के गठन के बाद से लालू अध्यक्ष पद पर काबिज हैं। 21 नवंबर को राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह पार्टी के खुले अधिवेशन के पहले लालू के निर्विरोध निर्वाचन की विधिवत घोषणा करेंगे, लेकिन इसके पहले पार्टी के संविधान के मुताबिक लालू को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा।
पार्टी के गठन यानि वर्ष 1997 के बाद से ही लालू पार्टी के सुप्रीमो बने हुए हैं और अब तक उनके मुकाबले मैदान में कोई नहीं आया है। लालू को राजद की कमान फिर से सौंपने के लिए संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू है। 21 नवंबर को राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह पार्टी के खुले अधिवेशन के पहले लालू के निर्विरोध निर्वाचन की विधिवत घोषणा करेंगे।
लालू के नाम और काम के आगे पार्टी के दूसरे नेताओं के कद-पद छोटे पड़ जाते हैं। चारा घोटाले में अक्टूबर 2013 में जेल जाने के बाद लगने लगा था कि राजद को नया नेतृत्व मिलने वाला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत कुछ नेताओं के नाम उछाले गये थे, किंतु लालू का विकल्प बनना किसी के लिए आसान नहीं था।
Next Story