
Archived
लालू बोले, 'BJP के सामने घुटने नहीं टेकूंगा' - सबको नीतीश समझा है का??
Arun Mishra
6 Jan 2018 8:06 PM IST

x
File Photo
मैं सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए खुशी-खुशी लड़ते हुए मरना पसंद करूंगा।
नई दिल्ली : बिहार की राजनीति में इस समय बड़ा ही भूचाल आ गया है। चारा घोटाला मामले में रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है और 5 लाख का जुर्माना लगाया है।
सीबीआई अदालत की तरफ से साढ़े तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव के ट्टविटर हैंडल से पहला ट्वीट किया गया है। लालू का यह ट्वीट पुराने अंदाज में ही किया गया है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि , झाड़-फूँक व जादू-टोने से ईमानदारी साबित करने वाले भाजपाई मंत्र "हमारे साथ आइये नहीं तो आपको बर्बाद कर देंगे" को मानने की बजाय मैं सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए खुशी-खुशी लड़ते हुए मरना पसंद करूंगा।
सबको नीतीश समझा है का??
झाड़-फूँक व जादू-टोने से ईमानदारी साबित करने वाले भाजपाई मंत्र "हमारे साथ आइये नहीं तो आपको बर्बाद कर देंगे" को मानने की बजाय मैं सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए खुशी-खुशी लड़ते हुए मरना पसंद करूंगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 6, 2018
सबको नीतीश समझा है का??
'शेर का बेटा हूं, डरूंगा नहीं'
लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है, 'शेर का बेटा हूं, डरूंगा नहीं।' सजा सुनाए जाने के बाद तेजस्वी ने हाई कोर्ट जाने की बात कही है।
गौरतलब है कि लालू यादव और उनका परिवार चारा घोटाला मामले को राजनीति से प्रेरित बताता रहा है और इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। 23 दिसंबर को जब रांची की सीबीआई अदालत ने लालू यादव समेत 15 आरोपियों को दोषी करार दिया था, तब उनके बेटे तेजस्वी यादव, पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद और प्रवक्ता मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोला था।
Next Story




