बिहार

पटोरी जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के खिलाफ माले का आक्रोश मार्च

सुजीत गुप्ता
6 Nov 2021 12:56 PM GMT
पटोरी जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के खिलाफ माले का आक्रोश मार्च
x
पटोरी जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत के खिलाफ माले का आक्रोश मार्च, नीतीश सरकार का शराबबंदी फेल, इस्तीफा दे मुख्यमंत्री- सुरेन्द्र

ताजपुर.पटोरी में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत से आक्रोशित भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर पैक्स से आक्रोश मार्च निकाला जो मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए मोतीपुर काली स्थान पहुंचा. कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर लिए "नीतीश सरकार का शराबबंदी धोखा है", "जहरीली शराब से मौत क्यों- नीतीश कुमार जबाब दो", शराब माफिया-पुलिस गठजोड़ मुर्दाबाद", "पीड़ित परिजनों को मुआवजा दो" आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे.

ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, रामबाबू सिंह, महावीर सिंह, अशोक राय, रामसेवक राय, जवाहर सिंह, श्यामचंद्र दास, अनील सिंह, जयदेव सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार एवं शराब माफिया गठजोड़ की जमकर बक्खियां उधेड़ी. कार्यकर्ताओं ने शराबबंदी को मजबूती से लागू करने, तमाम शराब माफियाओं पर कारबाई करने की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.

Next Story