बिहार

बिहार में तेजी से पैस पसार रहा है कोरोना, 6 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

Sakshi
15 Jan 2022 6:30 AM GMT
बिहार में तेजी से पैस पसार रहा है कोरोना, 6 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने
x
शुक्रवार को राज्य में 6541 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन पूर्व राज्य में 6393 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी।

शुक्रवार को राज्य में 6541 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। बिहार में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन पूर्व राज्य में 6393 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पिछले वर्ष 20 मई को राज्य में एक दिन में 6551 नये संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार पटना में सबसे ज्यादा 2116 नये कोरोना संक्रमित मिले। जबकि मुजफ्फरपुर में 427, मुंगेर में 298 नये संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।

स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के अनुसार अररिया में 89, अरवल में 55, औरंगाबाद में 48, बांका में 73, बेगूसराय में 258, भागलपुर में 229, भोजपुर में 102, बक्सर में 34, दरभंगा में 197, पूवीँ चंपारण में 102, गया में 132, गोपालगंज में 52, जमुई में 89, जहानाबाद में 106, कैमूर में 69, कटिहार में 124, खगड़िया में 41, किशनगंज में 53, लखीसराय में 51, मधेपुरा में 139, मधुबनी में 142, नालंदा में 136, नवादा में 39, पूर्णिया में 194, रोहतास में 77, सहरसा में 167, समस्तीपुर में 228, सारण में 117, शेखपुरा में 06, शिवहर में 05, सीतामढी में 70, सीवान में 103, सुपौल में 64, वैशाली में 144, पश्चिमी चंपारण में 123 व अन्य राज्यों से बिहार आए 37 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 82 हजार 538 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर 3.58 फीसदी रही। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 3.51 फीसदी थी। वहीं, इस दौरान राज्य में 3829 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.34 फीसदी से घटकर 94.04 फीसदी हो गयी। बता दें कि राज्य में इस दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हजार 084 है। इसके पूर्व राज्य में 25 मई, 2021 को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35,129 थी। साथ ही बिहार में अबतक कोरोना संक्रमित 7 लाख 75 हजार 392 मरीजों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से अबतक 7 लाख 29 हजार 184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित मृतकों की कुल संख्या 12,123 हो चुकी है।

Next Story