बिहार

बिहार: मुजफ्फरपुर में 7 दिसंबर को जिंदा जलाई गई लड़की की मौत

Special Coverage News
17 Dec 2019 5:34 AM GMT
बिहार: मुजफ्फरपुर में 7 दिसंबर को जिंदा जलाई गई लड़की की मौत
x
10 दिसंबर को उसे पटना के अपोलो हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एक ने कोर्ट में सरेंडर किया.

बिहार के मुजफ्फरपुर में जिंदा जलाई गई लड़की की सोमवार देर रात मौत हो गई. 7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर में छात्रा को दरिंदों ने केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया था. गंभीर हालत में उसे पहले मुजफ्फरपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 10 दिसंबर को उसे पटना के अपोलो हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एक ने कोर्ट में सरेंडर किया.

मृत लड़की के परिजनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुलाए जाने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, मृतका का अंतिम संस्कार नहीं होगा. परिजनों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. उनका कहना है कि मरने से पहले लड़की ने यही कहा था कि आरोपियों को हर हाल में फांसी होनी चाहिए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना पुराना बायपास रोड जाम कर दिया है. लोग मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. लोगों का कहना है कि मुजफ्फरपुर पुलिस पर भरोसा नहीं है और एसएसपी पर करवाई होनी चाहिए.

इस घटना में युवती 80 प्रतिशत झलस गई थी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक, गांव के ही एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती के घर के अंदर घुसा और उसने युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने युवती के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी.

उसके बाद आरोपी ने ही घायल युवती को एक छोटे से निजी अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से फरार हो गया. पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी शख्स पिछले तीन साल से उनकी बेटी को परेशान करता था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया और पीड़िता की मां के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.(इनपुट/IANS)

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story