मुजफ्फरपुर

बढ़ते अपराध व भ्रस्टाचार के खिलाफ शिव सेना हुई लामबंद

Shiv Kumar Mishra
8 Sep 2020 9:40 AM GMT
बढ़ते अपराध व भ्रस्टाचार के खिलाफ शिव सेना हुई लामबंद
x
जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सोपा ज्ञापन

जनपद मुज़फ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर शिवसेना प्रदेश राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आहवान पर मुजफ्फरनगर शिवसैनिकों ने एकत्रित होकर विचार विमर्श करने के बाद बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरोध मे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को सौंपा जिसमे शिवसैनिकों ने मांग की है कि देश में बढ़ रहे अपराध व भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये वरना शिवसेना आंदोलन पर उतर आयेगी.

वही जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने कहा कि कि पुरे प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट, चौरी, अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़ व गौकशी जैसी घटनाएं आम सी बात हो गयी है इन पर विशेष ध्यान दिया जाये प्रदेश में लोक डाउन के पशचात बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ने से भी अपराधियों का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है.

प्रदेश में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के कारण आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है इसलिए शिवसेना मांग करती है कि प्रदेश में जनता का राज स्थापित करके भ्रष्टाचार व अपराधों पर रोक लगायी जाये वही ज्ञापन देने वालो में जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा, राज्य उप-प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, मिडिया प्रभारी सोनू वर्मा, सह-मिडिया प्रभारी अनिल कल सानिया, जिला महासचिव मनीष बालियान, खतौली ब्लॉक प्रमुख रूपराम कशयप, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, हर्षित स्वरूप, जिला उप-प्रमुख जल सिंह वर्मा, संगठन मंत्री अमित कल सानिया,व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Next Story