Archived

झारखंड के गिरिडीह से अगवा व्यवसायी बिहार से बरामद

Vikas Kumar
4 Oct 2017 5:02 PM IST
झारखंड के गिरिडीह से अगवा व्यवसायी बिहार से बरामद
x

पटना : ओडिशा के अपह्त व्यवसायी डा. मानस रंजन को मंगलवार की शाम बिहार के आरा जिले से पुलिस ने ढूंढ निकला है। बिहार के आरा पुलिस की मदद से झारखंड की एसटीएफ सीआईडी की टीम ने अपह्त व्यवसायी को आरा जिले से ढूंढा।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिस समय उन्हें बरामद किया, उस समय उनकी आंखों पर बदमाशों ने काला चश्मा लगा दिया था तथा उन्हें इनोवा गाड़ी में बैठा कर रखा था। हालांकि उन्हें जिस हालत में पाया गया उससे सवाल खड़ा हो गया है कि वो पुलिस दवाब में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे हैं या फिर फिरौती की रकम देने के बाद। फिलहाल उन्हें गिरिडीह पुलिस को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है व्यवसायी के अपहरण को अंजाम देने वाले अपहरणकर्ताओं का भी पता लग गया है और उनमें से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। व्यवसायी के अपहरण के बाद बताया जा रहा था कि घरवालों से अपहर्ताओं ने फिरौती में 5 करोड़ की मोटी रकम मांगा था। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस जांच जारी है।

बता दें ओडिशा के व्यवसायी डा. मानस रंजन का अपहरण बीते 23 अगस्त को गिरिडीह के डुमरी के जीटी रोड स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के पास दोपहर 4 से 5 बजे के बीच हुआ था। व्यवसायी के अपहरण केस को सुलझाने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार 10 टीमें लगातार काम कर रही थी।

जिसमें एसटीएफ, सीआईडी, जिला पुलिस भी शामिल था। वहीं बोकारो आईजी मुरारी लाल मीणा चाईबासा के साथ डीआईजी साकेत सिंह भी दो दिनों तक लगातार गिरिडीह में कैंप कर चुके थे। इस मामले में पुलिस टीम ने लगातार बिहार के गया, मोकामा, हाजीपुर समेत कई जिलों में छापेमारी की। इसके साथ ही पुलिस टीम ने कोलकाता, ओडिशा सहित कई जिलों में ऑपरेशन चलाया था।

Next Story