पटना

पटना: सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

Special Coverage News
6 Sept 2018 3:13 PM IST
पटना: सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा
x

बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला के तार बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी से भी जुड़े हुए हो सकते हैं। पटना में रेखा मोदी के घर में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को रेखा मोदी के घर छापा मारा। आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। सुशील मोदी की बहन का घर पटना के एसपी वर्मा रोड में है। रेखा मोदी के घर में आयकर विभाग की एक टीम दोपहर बाद पहुंची। खबरों को मुताबिक आयकर विभाग की एक टीम ने कंकड़बाग इलाके में जालान शॉप में भी छापेमारी की है।


विपक्ष हमेशा से रेखा मोदी के नाम को लेकर सुशील मोदी पर निशाना साधता रहा है। विपक्ष समेत बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार कालाधन को लेकर सुशील मोदी के भाई और बहन पर हमला करते रहे हैं। हालांकि रेखा मोदी को लेकर सुशील मोदी सफाई देते रहे हैं कि उससे उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं।


विपक्ष ने रेखा मोदी पर भारी मात्रा में गहने खरीदने का आरोप लगाया था और इस प्रकरण में सुशील मोदी पर भी आरोप लगाए थे। रेखा मोदी के ऊपर लगे आरोपों के कारण सुशील मोदी की काफी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है।


उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अभी फिर से ट्विट कर कहा कि में पिछले दस साल से रेखा मोदी से नहीं मिला हूँ। न मेरा उनके व्यापर से कोई लेना देना है।



Next Story