

राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री को एक बड़ा एवार्ड दिया है. जिसमें उन्होंने कहा हाई कि बिहार के सीएम को सरकार के सरकारी सरंक्षकों द्वारा बलात्कार करने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री का पुरस्कार दिया जाय. इस श्रेणी में उनको विशेष महारत हासिल हो चुकी है. अब बिहार में जंगलराज ही नहीं बलात्कार प्रभावित जनपद बन चूका है.
तेजस्वी ने कहा मुज़फ़्फ़रपुर के अस्पताल में ईलाज के लिये लाई गई महिला क़ैदी के साथ नीतीश जी के अधीन आने वाले दो पुलिसकर्मियों ने बलात्कार किया. अब बिहार में पुलिसकर्मी क़ैद में ही बलात्कार कर रहे है. यही है नीतीश जी का राक्षसी सुशासन. यह नीतीश जी द्वारा प्रायोजित प्रशासनिक अमानवीय क्रूरता की पराकाष्ठा है. इससे साबित हो रहा है. अब सरकारी सरंक्षकों के सहारे भी महिलायें सुरक्षित नहीं है.
बता दें कि बिहार में लगातार हो रही इन घटनाओं से सरकार की फजीहत लगातार हो रही है. इससे सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की इज्जत पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है. इससे पहले राजद के साथ सरकार होने पर बीजेपी जंगलराज का गाना गाती थी अब बीजेपी के मुंह पर लगाम किसने लगाईं है. चूँकि अब बीजेपी खुद सत्तासीन है तो अब सवाल कौन करे.




