
पटना जिला के मोकामा में नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत से कोहराम

शिवा नंद गिरि
पटना: बिहार के पटना जिले के मोकामा में नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो जाने से कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घोसवरी थाना की पुलिस और ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई है।वही दूसरी ओर मृतकों के गाँव पर कोहराम मच गया है। परिजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
घोसवरी थाना क्षेत्र के पैजना गांव की यह घटना है. बताया जाता है कि पैजना गांव में दो बच्चे बारी नदी किनारे बैठकर खेल रहे थे. इसिंक्रम में नदी में कंकड़ फेंकने के दौरान ही एक बच्चे का पैर फिसला और वह पानी में डूबने लगा. डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए दूसरा भी डूब गया। मृतकों की पहचान राजा कुमार और प्रिंस पासवान के तौर पर की गई है. सुबह उनका शव बरामद किया गया.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची रही. पूरा गांव जुट गया. इसमे से एक बच्चा रक्षाबंधन के मौके पर अपने ननिहाल आया था. घटना के बाद महिलाएं बेसुध थी. घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौवार ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. पैजना मालपुर के मुखिया दिनेश गोप द्वारा सरकारी योजनाओं के इतर अपने तरफ से दस हजार रूपए पीड़ित परिवारों को दिया गया. उनके भाई धर्मवीर यादव ने पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से सहायता प्रदान की.




