
Archived
जज ने भेजे अर्जित शाश्वत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल, मंत्री पिता देखते रह गये
शिव कुमार मिश्र
1 April 2018 1:09 PM IST

x
केन्द्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि मेरे बेटे को विरोधी पार्टी ने जान बुझकर फंसाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शनिवार की देर रात पटना में सरेंडर करने के बाद चौबे को रविवार को भागलपुर में एसीजेएम ए के उपाध्याय के पास पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अर्जित को भागलपुर जेल में ही रखा जायेगा. इससे पहले भागलपुर पहुंचने पर पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. भागलपुर के नाथनगर हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने शनिवार की रात पटना में सरेंडर किया.
उन्हें देर रात ही पटना से भागलपुर ले जाया जा रहा है. शाश्वत को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में हाजिर किया गया. इससे पहले अर्जित को लेकर भागलपुर पहुंची पुलिस को उन्हें कोर्ट में पेश करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. अर्जित शाश्वत और अन्य 9 लोगों पर 17 मार्च को भारतीय नववर्ष के मौके पर बिना अनुमति लिए निकालने व उसमें भावनाएं भड़काने वाले नारे लगाने के आरोप लगाए गए हैं. मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद अर्जित ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी जिसे शनिवार को ही कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
अर्जित शाश्वत को सरेंडर करने के बाद पटना से मोकामा पार करने में ही पुलिस को चार घंटे से अधिक लग गए. भागलपुर में भी अर्जित के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
केन्द्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि मेरे बेटे को विरोधी पार्टी ने जान बुझकर फंसाया है. इसमें विरोधी पार्टियों ने उनके बेटे के खिलाफ झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराइ है. जिसका जल्द ह खुलासा होगा.
Next Story




