

x
बिहार की राजधनी पटना में आग लग गई. यह आग जिले के थाना कोतवाली में लगी है. भीषण आग देखकर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंचकर आग बुझा रही है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
कोतवाली थाने में भीषण आग लग गई है. यह आग पहले तल्ले के मालखाने में आग लगी है जहां महत्त्वपूर्ण कागजात और सामान रहता है. कई कागजात आग में जलकर खाक हो चुके है जबकि दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में आज सुबह आग लग गई. पुलिस का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और अब इस पर काबू पा लिया गया है.
Next Story




