
सिवान जिले के रालोसपा के जिलाध्यक्ष की चाक़ू से गोदकर हत्या

रालोसपा पार्टी के सिवान जिला के अध्यक्ष संजय साह की शनिवार शाम चाक़ू मारकर हत्या कर दी गयी है. संजय साह एक सप्ताह पहले ही सिवान के रालोसपा जिलाध्यक्ष बनाये गए थे.हत्या का आरोप सगे चाचा पर है. मृतक संजय साह मूल रूप सिवान जिले के आंदर थाना के गरार गांव का मूल निवासी था.
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. मृतक संजय के पिता जयप्रकाश शाह ने बताया कि शाम करीब 7:00 बजे मेरा पुत्र संजय शाह पर ही था. इसी दौरान मेरा सगा भाई महामाया और कृपाल करीब आधा दर्जन लोगों के साथ आया और मेरे लड़के पर चाकू लेकर टूट पड़ा. हम लोग जब तक उसे बचाते तब तक वह मेरे लड़के को चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था.
उन्होंने कहा कि मेरा भाई परिवार के अन्य लोगों की भी हत्या कर सकता है. घटना के बाद घायल संजय शाह को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल जाने के दौरान संजय शाह की मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलते हैं नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी दी. वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घरेलू विवाद में अपने ही सगे चाचा ने चाकू मारकर हत्या किया है.
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस हत्या पर कहा कि सुनकर मन शोक से भर गया. अत्यधिक दुखद घटना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें. मैं रविवार सुबह सिवान जा रहा हूँ.




