पटना

18 बड़े आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

Special Coverage News
14 Aug 2019 4:14 AM GMT
18 बड़े आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
x
पटना के जोनल आइजी (IG) सुनील कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. विशेष सचिव के पद पर तैनात पारसनाथ को आइजी मगध क्षेत्र, गया बनाया गया है.

बिहार सरकार के गृह विभाग (Home Ministry) ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर सीनियर IPS (भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों) के तबादले कर दिए. इधर-उधर किए गए इन IPS अधिकारियों में पटना जोन के आइजी और ट्रैफिक एसपी (Traffic SP) भी हटा दिए गए. सरकार ने चार आइजी, सात डीआइजी और सात एसपी को बदला है. कुल 18 आइपीएस अधिकारियों के तबादले (18 IPS transferred ) किए गए हैं. आइजी पुलिस मुख्यालय नैय्यर हसनैन खां को आइजी प्रोविजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

वहीं, पटना के जोनल आइजी (IG) सुनील कुमार को गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. विशेष सचिव के पद पर तैनात पारसनाथ को आइजी मगध क्षेत्र, गया बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में आइजी प्रोविजन के पद पर तैनात संजय सिंह को पटना सेंट्रल रेंज आइजी की जिम्मेदारी दी गई है.

आइए एक नजर डालते हैं पूरी सूची पर-

नाम कहाँ थे कहाँ गये

नैय्यर हसनैन खां

आईजी मुख्यालय

आईजी प्रोविजन अति. प्रभार

सुनील कुमार

जोनल आईजी पटना

विशेष सचिव गृह विभाग

पारस नाथ

विशेष सचिव गृह विभाग

आईजी मगध रेंज

संजय सिंह

आईजी प्रोविजन

पटना आईजी, सेंट्रल रेंज, पटना

विनोद कुमार 2

जोनल आईजी भागलपुर

आईजी पूर्णिया

राजेश कुमार

डीआईजी सेंट्रल रेंज पटना

डीआईजी बेगूसराय रेंज

विनय कुमार

डीआईजी, मगध रेंज, पटना

डीआईजी, विशेष कार्य बल

राजेश त्रिपाठी

डीआईजी, पूर्णिया रेंज

डीआईजी, मानवाधिकार

रविन्द्र कुमार

डीआईजी, तिरहुत रेंज

डीआईजी, निगरानी ब्यूरो


पी कन्नन

पी कन्नन पदस्थापन की प्रतीक्षा में

डीआईजी, सैन्य पुलिस, केन्द्र

क्षत्रनील सिंह

डीआईजी, दरभंगा रेंज

डीआईजी, सैन्य पुलिस, उत्तरी मंडल

जितेन्द्र मिश्रा

डीआईजी, विशेष कार्य बल

डीआईजी, नागरिक सुरक्षा

रंजीत कुमार मिश्रा

एसपी, विशेष कार्य बल समादेष्टा

बीएमपी जमालपुर

हिमांशु शंकर त्रिवेदी

समादेष्टा, बीएमपी-नौ, जमालपुर

सहायक निदेशक, पुलिस अकादमी, राजगीर

डी अमरकेश

एसपी, ईओयू

ट्रैफिक एसपी, पटना

एस प्रेमलथा

पदस्थापन की प्रतीक्षा में

एसपी, निगरानी ब्यूरो

प्राणतोष कुमार दास

पदस्थापन की प्रतीक्षा में

एसपी, ईओयू

रमाशंकर राय

सहा. निदेशक, पुलि. अकादमी, राजगीर

प्राचार्य, सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, डुमरांव

अजय कुमार पांडेय

ट्रैफिक एसपी, पटना

सहायक निदेशक, पुलिस अकादमी, राजगीर





Next Story