
पटना
भागलपुर में मेला देखकर लौट रहे 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
Special Coverage News
30 Oct 2019 1:16 PM IST

x
BHAGALPUR: जिले में मंगलवार की रात काली पूजा का मेला देख लौट रहे 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार चारों दोस्त देर शाम एक ही बाइक से काली पूजा का मेला देखने विषपुरिया गए थे. इसी दौरान लौटने के क्रम में वे ट्रक की चपेट में आ गए. इनमें दो युवक प्रीतम और गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 अंभो के पास की है. इधर स्थानीय लोगों की मदद से दो अन्य मिथुन कुमार और धीरज पासवान को इलाज के लिए भागलपुर के JLNMCH में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
आपको बता दें कि हादसे में शामिल सभी नवगछिया के भवानीपुर गांव के विश्वपुरिया गांव के हैं. सड़का हादसे मौत की खबर सुनकर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर घटना की सूचना पाकर
Next Story




