पटना

धनतेरस की रात ज्वेलरी दुकान में भीषण डकैती, एक की हत्या कर भागे अपराधी

Special Coverage News
26 Oct 2019 8:37 AM IST
धनतेरस की रात ज्वेलरी दुकान में भीषण डकैती, एक की हत्या कर भागे अपराधी
x

पटना: धनतेरस की रात कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में डाका डाला. आठ-नौ की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने करीब चार लाख के गहने लूट कर ले गए. डकैती के बाद अपराधियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.

भागवत नगर में मंदिर के पास जवेलरी दुकान में धनतेरस की रात करीब 10 बजे हथियारबंद अपराधी लूट के इरादे से घुसे. अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. बचाव करने आए सर्राफा कारोबारी के भाई और मकानमालिक को भी अपराधियों ने नहीं बख्शा. अपराधियों की गोली से मकान मालिक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं.

घटना की सूचना पर एसएसपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिशों में जुट गई है.

Next Story