पटना

नए मोटर वाहन अधिनयम को लेकर पटना में सख्त हुआ प्रशासन, 200 जवानों को लगाया वाहनों की जांच में

Special Coverage News
5 Sept 2019 11:06 AM IST
नए मोटर वाहन अधिनयम को लेकर पटना में सख्त हुआ प्रशासन,  200 जवानों को लगाया वाहनों की जांच में
x

पटना : बिहार में नए मोटर अधिनियम को लागू करने को लेकर प्रशासन का तेवर सख्त है। आज से ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन 200 जवानों के साथ पूरी तैयारी कर चेकिंग अभियान चलाएगा. यह अभियान 11 सितंबर तक चलेगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने मंगलवार को बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया है कि मोटरयान (संशोधन) अधिनियम-2019 को सख्ती से लागू किया जाए.

आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया है कि इस अभियान के लिए 200 यातायात पुलिस को प्रतिनियुक्त किया जाए. जुर्माने की चालान राशि की वसूली के लिए पीओएस मशीन की भी व्यवस्था की जाए.

एक सप्ताह का अभियान चलाकर नए नियम के तहत दोपहिया और चार पहिया वाहनों का चालान काटा जाए. जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट की जांच के साथ ही ड्राइविंग के दौरान मोबाइल से बात करने, सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने जैसे नियम विरुद्ध आचरण पर गाज गिरेगी. शराब पीकर वाहन चलाना और खतरनाक ड्राइविंग भी इसमें शामिल है.

राजधानी के बेली रोड पर थ्रू यातायात की वजह से पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने जू एवं सचिवालय के पास सड़क पर ट्रैफिक लाइट लगाने का निर्देश दिया है. हर पांच मिनट के बाद बीस सेकेंड के लिए इन ट्रैफिक सिग्नल की लाइट वाहनों के लिए रेड हो जाएगी।

Next Story