पटना

बिहार में एनडीए की लोकसभा सीटों को लेकर अमित शाह ने की घोषणा

Special Coverage News
23 Dec 2018 12:22 PM IST
बिहार में एनडीए की लोकसभा सीटों को लेकर अमित शाह ने की घोषणा
x

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार की चालीस लोकसभा सीटों के बंटवारे की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि एनडीए के अलगे राज्यसभा चुनाव में रामविलास पासवान राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे और राज्यसभा भेजे जायेंगें.


अमित शाह ने सीटों के बंटवारे की घोषणा करते हुए कहा कि जदयू और बीजेपी १७ १७ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान को बीजेपी राज्यसभा भी भेजेगी. उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी यह बात आप सबको बता देता हूँ . हमारा सीटों का बंटवारा आज साफ़ हो गया है. इस पर अब तक कई प्रकार से सवाल खड़े थे. अब हम बिहार में लोकसभा चुनाव के तयारी में जुट जायेंगे.


इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहते थे. उनकी अहम भूमिका से ही यह सीटों का बंटवारा जल्द सुनिश्चित हो सका है. फिलहाल नीतीश कुमार का पासवान को पूरा समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर रामविलास पासवान ने भी बीजेपी और जदयू अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया. लोजपा के युवा नेता चिराग पासवान भी मौजूद थे.

Next Story