
तेजस्वी ने दी अमित शाह को जन्मदिन पर इस तरह बधाई, बन गई चर्चा का विषय

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को रविवार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मिलीं। उन्होंने सबका शुक्रिया भी अदा किया। इस बीच एक बधाई ऐसी थी जो देखते ही देखते वायरल हो गई। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बधाई के रूप में लपेटकर यह तंज किया। दरअसल यह बधाई कम, तंज ज्यादा था।
तेजस्वी ने ट्विट किया अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत, सफलता दे और उनकी दौलत 256000000 गुना बढ़ जाए।' तेजस्वी के इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं।
A very happy birthday to Sh. Amit Shah Ji. May he be blessed with good health,success & his wealth multiply 256000000 times.(16000*16000)
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2017
#HBDayAmitShah
मालूम हो किकुछ वक्त पहले अमित शाह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे और अब उनके बेटे जय शाह पर भी ऐसे ही आरोप लगे हैं। BJP अध्यक्ष अमित शाह रविवार को 53 साल के हो गए। इस अवसर पर उन्होंने लगभग सभी वैरिफाइड अकाउंट्स से मिली शुभकामनाओं के जवाब में धन्यवाद कहा लेकिन तेजस्वी का यह ट्वीट वह नजरअंदाज कर गए।




