
कोर्ट में पेशी के बाद हिरासत में भेजे गए अनंत सिंह पटना की बेऊर जेल

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) का नया ठिकाना पटना का बेऊर जेल (Beur Jail) होगा. रविवार को अवकाश के बावजूद अनंत सिंह (Anant Singh) की कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद कोर्ट ने उनको न्यायिक हिरासत (Judicial Custudy) में भेजने का फैसला सुनाया. इस फैसले के साथ ही अनंत सिंह को जेल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मोकामा से विधायक (Mokama MLA) अनंत सिंह को पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अब 30 अगस्त को फिर से बाढ़ के कोर्ट (Court) में उनकी पेशी होगी.
दो दिन बाद पटना पहुंचे अनंत
शुक्रवार को दिल्ली कोर्ट में सरेंडर करने के दो दिन बाद रविवार को बिहार पुलिस की टीम बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर पटना पहुंची. पटना पहुंचने के बाद उनको तुरंत बाढ़ के लिए रवाना किया गया जहां कोर्ट में उनकी पेशी हुई. कोर्ट ने पुलिस की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें पटना पुलिस ने रिमांड की मांग की थी. पटना पुलिस अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए सोमवाार को फिर से अर्जी देगी.
बेऊर से अनंत का है पुराना नाता
फिलहाल मोकामा विधायक को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल के लिए भेजा जा रहा है. यानि अब अनंत सिंह का नया ठिकाना पटना का बेऊर जेल होगा. अनंत सिंह का इस जेल से पुराना नाता रहा है और वह पहले भी इस जेल में कैद हो चुके हैं. अनंत सिंह के पटना आने के बाद एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट और बाढ़ जाने वाले रास्ते तक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह को बेऊर जेल भेजने से पहले पटना के ही गर्दनीबाग में मेडिकल चेकअप होगा.




