पटना

ओवैसी ने कहा मोदी और नीतीश को लैला मजनूं!

Special Coverage News
13 April 2019 10:43 PM IST
ओवैसी ने कहा मोदी और नीतीश को लैला मजनूं!
x

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी ने बिहार में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री की आशिकी बड़ी मजबूत है. इनकी आशिकी लैला मजनूं से भी मजबूत है. नीतीश कुमार और मोदी की जब मोहब्बत की दास्ताँ लिखी जायेगी तब उसमें नफरत की बात जरुर लिखी जायेगी.


ओवेसी ने कहा कि जब से ये दोनों साथ साथ आये है पुरे प्रदेश का हिंदू मुस्लिम तनाव में है. इससे प्रदेश में विकास भी प्रभावित होता है. इनकी आशिकी की मिशाल देश में आने वाले समय में दी जायेगी. अब फैसला आपके हाथ है कि आखिर करना क्या है. आशिकों के साथ जाना है या विकास और मोहब्बत के दास्तान लिखने वालों के साथ जायेंगे.


बता दें कि इस समय देश में बयान वीरों की झड़ी लगी हुई है, अमर्यादित भाषा का प्रयोग रोके से भी नहीं रुक रहा है, जबकि सबसे ज्यादा गलत बयानों को लेकर ओवेसी का नाम हमेशा सबसे उपर रहता है. पीएम को लेकर हमेशा गलत शब्दों का इस्तेमाल करते है और हमेशा मुसलमानों को खतरे में बताते है. आखिर यह कौन सा खतरा है बल्कि इनकी बातों से ज्यादा नफरत फैलती है और हिंदू मुस्लिम एकता टूटती है.

Next Story