
पटना
प्रशांत भूषण के समर्थन में पटना की सड़कों पर भी लगने लगे बैनर-पोस्टर
Shiv Kumar Mishra
20 Aug 2020 5:50 PM IST

x
पटना (20 अगस्त) : प्रशांत भूषण के समर्थन में बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर भी बैनर-पोस्टर लगने लगे हैं।
देश भर में प्रशांत भूषण के समर्थन में वकीलों एवं आम लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
पटना के बोरिंग रोड में ए एन कॉलेज के पास भी प्रशांत भूषण के समर्थन में बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं।
अमन समिति के लोगो वाले इन बैनरों पर "हम प्रशांत भूषण का समर्थन करते हैं" जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं।
Next Story




