पटना

अस्पताल की लापरवाही से गलत ब्लड चढ़ गया, बीसीए की टॉपर छात्रा की दिल्ली में हो गई मौत

Special Coverage News
3 Sept 2019 10:43 AM IST
अस्पताल की लापरवाही से गलत ब्लड चढ़ गया, बीसीए की टॉपर छात्रा की दिल्ली में  हो गई मौत
x
सोमवार को चंद्र गोकुल रोड स्थित साइबो कैंपस डॉ जाकिर हुसैन इंस्टीट्यूट में दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी.

गोपालगंज : (कुंज बिहारी) बिहार के गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के कैथलिया की रहनेवाली बीसीए की टॉपर छात्रा की मौत दिल्ली के छतरपुर में इलाज के दौरान गलत ब्लड चढ़ाने के कारण मौत हो गयी. सोमवार को उसका शव पहुंचते ही मातम पसर गया. दिनकर श्रीवास्तव की पुत्री आंचल श्रीवास्तव ब्लड में इंस्फेक्शन के कारण बीमार थी. इस बीच उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिजनों का आरोप है कि गलत ब्लड चढ़ाने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ी और मौत हो गयी. सोमवार को चंद्र गोकुल रोड स्थित साइबो कैंपस डॉ जाकिर हुसैन इंस्टीट्यूट में दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि दी गयी.

संस्थान के निदेशक राकेश कुमार दुबे ने बताया कि आंचल की असामयिक मृत्यु संस्थान के लिए काफी दुखद है. वह बीसीए प्रथम वर्ष में संस्थान टॉपर के साथ-साथ विश्वविद्यालय के टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रही थी. शोकसभा मे प्रिंस तिवारी, मनोज कुमार, आलोक कुमार, रुचि सिंह, आरडी शर्मा, नदीम कुमार, खुशबू कुमारी, मीमांशा, श्रेया मौजूद थे

Next Story