
बेगूसराय: हड़ताल पर डटे डॉक्टरों से लोगों में बढ़ता जा रहा है आक्रोश, हो रही कार्रवाई की मांग

बेगूसराय(के.के.पाठक) बेगूसराय में डॉक्टरों की हड़ताल से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब कई संगठनों ने एफआईआर कर कार्रवाई करने की मांग डीआईजी से मिलकर की है। नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार अंबष्ट एवं सचिव विजय कांत झा ने डीआइजी से हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। चिकित्सकों की हड़ताल गैर कानूनी है। डीआइजी को दिए आवेदन में कहा है कि सदर अस्पताल के चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं।
जिससे दुर्घनाग्रस्त मरीजों की मौत हो जाती है। चिकित्सकों की अनुपस्थिति को ले जब परिजन विरोध करते हैं. तो बिना किसी पूर्व सूचना के चिकित्सक कलमबंद हड़ताल पर चले जाते हैं। इधर, आम आदमी पार्टी के संगठन सचिव अभिषेक जयसवाल ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। डीएम को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि सदर अस्पताल के चिकित्सक अपनी कर्तव्यहीनता व लापरवाही छिपाने के लिए बिना किसी पूर्व सूचना के हड़ताल पर चले गए हैं।
आरोप लगाया है कि कलमबंद हड़ताल पर रहने वाले चिकित्सक अपना निजी क्लीनिक चलाते हैं जिसके कारण सुदूर देहात से आने वाले मरीजों को सदर अस्पताल में सुविधा नहीं मिल पाती है। उन्होंने चिकित्सकों का वेतन काटने एवं उनके विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। नेताओं का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने पर पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।




