
बेगूसराय :कल्याण केन्द्र में खिलाड़ियों ने धूमधाम से मनाया ताइक्वांडो दिवस

बेगूसराय:कल्याण केंद्र के प्रांगण मे कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी के द्वारा विश्व ताइक्वांडो दिवस को बड़े धूम-धाम से मनाया गया।इस अवसर पर कोच नन्दू कुमार , कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द एवं अभिभावकों के द्वारा खिलाड़ियों की उपस्थिति मे केक भी काटा गया |
ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि इस दिन ही 1994 मे ताइक्वांडो मार्शल आर्ट को आधिकारिक रूप से ओलम्पिक मे एक खेल के रुप मे मान्यता मिली थी। इस अवसर पर कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी के प्रशिक्षु के द्वारा ताइक्वांडो डेमोनस्ट्रसन दिखाया गया। ताइक्वांडो खेल को देखकर सभी अचंभित हो गये तथा देर तक तालियाँ बजती रही.
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द ने ताइक्वांडो क्लब की उपलब्धि को पूरे बिहार के लिए एक गौरव बताया, साथ ही साथ उन्होने कहा कि अनुशासन, मेहनत , लगन व संकल्प शक्ति के सहारे ही यहाँ के बच्चे स्वर्णिम सफलता हासिल कर रहे है | यहां के खिलाड़ी भी ओलम्पिक तक पहुंचेगे ऐसी आशा उन्होने व्यक्त की। साथ ही सीनियर प्रशिक्षक अनिल कुमार तांती ने बताया की बेगूसराय ने ताइक्वांडो के क्षेत्र मे जिला,राज्य के साथ साथ पुरे देश को गौरवान्वित किया है।अभिभावक प्रेम रंजन ने अपने संबोधन मे कहा कि बेगूसराय प्रतिभाओ की धरती है | ताइक्वांडो समेत विभिन्न खेलो मे यहाँ के बच्चे बेहतर सफलता हासिल कर रहे है | शिक्षिका मंजू पांडे ने यहाँ की प्रशिक्षण शैली की प्रशंसा की |
इस अवसर पर मंजरी सिन्हा,इशिता राय,देवंती शरण,मनोरंजन कुमार,प्रशिक्षक श्याम कुमार राज,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रेया रानी,नीरज कुमार,धीरज कुमार,विकेश कुमार यादव,सौरभ कुमार समेत काफी संख्या मे खिलाड़ियों ने इस दिवस को उत्साहपूर्वक ढंग से को मनाया।




