
बिहार: मोतिहारी में बस में लगी आग, अब तक 12 लोंगों की मौत

बिहार के मोतिहारी जिले में एक भीषण हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक बस में आग लगने से अब तक बारह लोंगों की मौत हो चुकी है. अभी भी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. बस में 32 लोग सवार थे.
घटना गुरुवार को शाम करीब 4 बजे हुई जब बस मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी. इस घटना में अभी तक 12 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि बस में 32 लोग सवार थे जिसमें से अभी तक सिर्फ पांच लोग ही सुरक्षित बाहर निकल पाये हैं.
घटना के बाद मौके पर जिले के डीएम और एसपी राहत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक बस की आग नहीं बुझाई जा सकी है. जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है.
खबरों के मुताबिक बस सड़क से अचानक नीचे उतर गई और गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसे में दर्जनों यात्रियों की मौत होने की आशंका है. यह घटना कोटवा थाना के एनएच 28 पर बागरा के पास हुआ है. बस में आग भी लगने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने राहत का काम शुरु किया है. बताया जाता है कि बस में 32 लोग सवार थे.




