Archived

अभी अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप

अभी अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप
x
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्या बुरे दिन की शुरुआत हो चुकी. सीएम नीतीश के काफिले पर हुए हमले के बाद अब उनको बॉडीगार्ड समेत बम और गोली से उड़ाने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्या बुरे दिन की शुरुआत हो चुकी. सीएम नीतीश के काफिले पर हुए हमले के बाद अब उनको बॉडीगार्ड समेत बम और गोली से उड़ाने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. धमकी भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
इस मामले में पर एक जदयू नेता ने केस दर्ज करवाया, जिसके बाद पटना पुलिस ने उसे फतुहा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल वायरल वीडियो की साजिश रचने वाले आरोपियो की पहचान में पुलिस जुट गई है.
वीडियो में युवक सीएम नीतीश को उनके बाडीगार्ड सहित बम से उड़ाने की धमकी देते हुए अपशब्द का प्रयोग कर रहा था. यह वीडियो 11 जनवरी को पटना जिला जदयू ग्रामीण के उपाध्यक्ष आशीष पटेल के वाट्सएप पर आया.
वीडियो देख जदयू नेता आशीष पटेल ने युवक की पहचान कर शुक्रवार को नामजद प्राथमिकी फतुहा थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक पुलिस अभी कुछ और लोगों की तलाश कर रही है जिसके कहने पर युवक ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी.
Next Story