
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'आरक्षण' को लेकर दिया बड़ा बयान

पटना : बिहार में अंबेडकर जयंती के मौके पर जदयू की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आरक्षण पर बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा है कि जब तक यह धरती है, तब तक आरक्षण रहेगा। धरती पर ऐसी कोई ताकत नहीं है जोकि आरक्षण को खत्म कर दे। ये बिल्कुल ही असंभव बात है।
उन्होंने कहा हम नही जानते कौन आरक्षण के बारे में क्या सोचता है और क्या बोलता है? सब लोग समझ लें आरक्षण के साथ कोई भी छेड़ छाड़ नही कर सकता। उन्होंने पटना के हज भवन में बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने कहा कि हम किसी से बिना वजह तकरार की या बेवजह बयानबाजी की जरूरत नहीं समझते। इस दुनिया में किसी की बोली नहीं टिकती, सब खत्म हो जाता है। ऊपर जाने के बाद काम ही रह जाता है।
उन्होंने कहा अपने काम के लिए हमें किसी के प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है। कुछ लोगों को समाज को तोड़ने में यकीन है, लेकिन हम समाज को जोड़ने में यकीन करते हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण की बात इस लिए आई कि सब को समान अधिकार मिले। पिछले पायदान पर के लोगों को आगे लाने के लिए ही आरक्षण है।
साथ ही कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने एक बार फिर साफ़-साफ़ शब्दों में कहा कि वह भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता से कोई समझौता नहीं कर सकते। वह सत्ता में रहें या ना रहें, लेकिन जो बुनियादी सिद्धांत हैं उससे कभी समझौता नहीं करेंगे।




