Archived

बिहार शिक्षा बोर्ड का छात्रों के जीवन से खिलवाड़

बिहार शिक्षा बोर्ड का छात्रों के जीवन से खिलवाड़
x

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं के नतीजों का ऐलान 6 जून को शाम के 4 बजे करेगा। लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन की अंतिम तिथि 7 जून 2018 है। यह बिहार के शिक्षा विभाग के लिए बहुत ही शर्म की बात है कि बिहार बोर्ड के छात्रों को इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन नही मिल सकेगा।


यह बात गोविन्द कुमार सिंह समाजसेवी सह अध्यक्ष छात्र अधिकार मंच ने कही. उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार के लिए शर्म की बात है कि 12 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कोशिश की गई है । दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना चकनाचूर होता दिख रहा है। बिहार की भ्रस्ट शिक्षा व्यवस्था में लाखों विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है और बिहार सरकार और उनके पदाधिकारी चैन की नींद सो रहे है।

Next Story