पटना

बिहार सरकार अधिकार दे नहीं तो होगी महाक्रांति - राकेश कुमार

Shiv Kumar Mishra
16 Feb 2024 12:03 PM GMT
बिहार सरकार अधिकार दे नहीं तो होगी महाक्रांति - राकेश कुमार
x
Bihar government should give authority otherwise there will be a great revolution - Rakesh Kumar

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए बिहार सरकार द्वारा 2009 एवं 2011 में विज्ञापन निकाला गया पंरतु आज तक उन अभ्यर्थी को योगदान नहीं मिला इस बीच सैंकड़ों अभ्यर्थी का मृत्यु भी हो गया वहीं हजारों अभ्यर्थी का उम्र 35 से 45 वर्ष तक हो गया लेकिन आजतक उन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला विभागीय एवं सरकार के बीच ये हज़ारों युवाओं पीस रहे हैं आज उन अभ्यर्थियों का स्थिति ऐसा है कि एक तरफ जहां सरकार के उपेक्षा मिल रहा है वहीं दूसरी ओर परिवारिक दायित्व नहीं निभाने के कारण परिवार में अपने आपको असहाय महसूस कर रहें हैं।

इन मामलों को देखते हुए शोषण से संग्राम संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने बिहार सरकार को सख्त लफ़्ज़ों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा इन अभ्यर्थियों को 23 मार्च 2024 तक इन्हें नियुक्ति पत्र राज्य सरकार दें अन्यथा पुरे राज्य में महाआंदोलन होगा साथ ही राकेश कुमार ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में निजी कम्पनी द्वारा कार्यरत कर्मी एवं सविंदा कर्मी को राज्य कर्मचारी का घोषणापत्र एवं लोहिया स्वच्छता कर्मी सरकारी स्कूलों में नाइट गार्ड, रसोइया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ,जल संसाधन विभाग द्वारा नियुक्त कामगारों को सरकारी कर्मचारी का मान्यता एवं नियुतम वेतनमान 18000 हजार लागू करने के लिए भी कहा गया।

राकेश कुमार ने कहा राज्य में जातिवाद के खेल खेल सत्ता एवं विपक्ष राज्य के युवाओं को रोजगार के नाम पर ठंग रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा राज्य सरकार को 23 मार्च तक हमारे विभिन्न शर्तों को हर हाल में स्वीकार करना होगा नहीं तो राज्य में हम क्रांतिकारी युवाओं के साथ मिलकर 23 मार्च से महाआंदोलन का आगाज करेंगे और सरकार नेताओं के चेहरे से जनता के समक्ष पर्दा उठाकर उन्हें बेनकाब किया जाएगा।

Next Story