Archived

बिहार में अब जंगलराज ही नहीं अपराधियों का आतंकराज, मीडिया भी चुप - तेजस्वी यादव

बिहार में अब जंगलराज ही नहीं अपराधियों का आतंकराज, मीडिया भी चुप  - तेजस्वी यादव
x
प्रतिदिन जंगलराज पर बेसुरा राग अलपाने वाले सुशील मोदी की ज़ुबान पर अब बडका ताला क्यों लटक हुआ है?

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हर समय जंगलराज के दुहाई देने वाले लोगों अब तुम्हारे मुंह पर बड़का ताला क्यों?


तेजस्वी ने कहा कि बिहार मे 14 वर्षीय छात्र रौनक का अपहरण कर अपराधियों द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है.अपराधी बेशर्मी से नंगा नाच रहे है,हर गाँव-शहर मे दनादन गोलियो की बरसात हो रही है. .नीतीश सरकार कानून व्यवस्था पर उतनी ही बेशर्मी से चुप है. मीडिया भी चुप है क्योंकि मंगलकारी बीजेपी सरकार मे है.


तेजस्वी ने कहा कि प्रतिदिन जंगलराज पर बेसुरा राग अलपाने वाले सुशील मोदी की ज़ुबान पर अब बडका ताला क्यों लटक हुआ है? अब बिहार में प्रतिदिन होने वाली मर्डर,लूट,अपहरण,बलात्कार की घटनाएँ क्या सुशील मोदी द्वारा प्रायोजित है? सुशील मोदी मुँह खोले और जबाब दें.


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब जंगलराज ही नहीं अपराधियों का आतंकराज है. अब नीतीश कुमार अपने रोबोटिक लोगों को बैठाकर रटायेंगे कि टीवी में जाकर बोलो कि बिहार में क़ानून का राज है. बिहार में चोरी की सरकार है सो ज़ोर-शोर से झूठ बोलों नाम का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री महिलाओं का हितैषी होने का ढोंग करते है फिर भी हर जगह महिलाओ के सामूहिक समूह उनका उग्र विरोध क्यों कर रहे है? आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम नर्सेज़, महादलित महिलायें, नियोजित शिक्षक हर कोई प्रदर्शन क्यों कर रहा है?नीतीश जी को हवाई फायरिंग क्यों करवानी पड़ रही है?

आपको बता दें कि जब राजद जदयू की सरकार चल रही थी तो पुरी मिडिया और बीजेपी बिहार में जंगलराज की घोषणा करने वाले नेता भी कुछ नहीं बोल रहे है. क्योंकि अब उसी सत्ता के हिस्से है.

Next Story