
बिहार के नेता पप्पू यादव ने की जनता से भावुक अपील, बोले ये बात!

बिहार के जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव की तबियत बिगड़ने के बाद अब अस्पताल से अपने आवास पर आगये है. अभी उनको डॉ की निगरानी में रखा गया है. फिलहाल उनको बुरी तरह से इन्फेक्शन बना हुआ है.
पप्पू यादव ने पाने संदेश में कहा है कि आप सबों की दुआ, स्नेह और आशीर्वाद से आज मैं पहले से ज्यादा स्वस्थ होकर अपने घर तो आ गया हूं. बीमारी अभी ठीक नहीं हुई है. मगर, सोशल मीडिया, फोन, मैसेज व अन्य माध्यम से आपने जो मेरे जल्द स्वस्थ होने की कामना की, उसके लिए मैं आभारी हूं.
उन्होंने कहा कि आपके लिए तो मैं आपका बेटा, भाई और दोस्त हूं. विपरीत परिस्थितियों में आपकी मन्नतों का असर है, कि अब मैं घर आ सका हूं, और मुझे उम्मीद है कि जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर आपके बीच आउंगा. आज मेरे आपसे बातचीत करने की इच्छा हो रही थी. इसलिए मैंने यह आपके लिये संदेश रिकॉर्ड कराया है.
उनसे मिलने बिहार के कई बड़े नेता उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है. इनमे रालोसपा के नेता उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी मुलाकात की है.




