
बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव डूबने से बाल-बाल बचे, नाव पलटी

पटना : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को डूबने से बाल-बाल बचे। उन्हें गांधी जयंती पर संसदीय क्षेत्र में 'गांधी संकल्प यात्रा' शुरू करनी थी। बाढ़ की वजह से यह कार्यक्रम टला तो वह बाढ़ग्रस्त इलाके के दौरे पर निकल गए। इसी दौरान जुगाड़ से तैयार की गई उनकी नाव शाम को दरधा नदी में अचानक डूब गई। किनारे पर खड़े लोगों ने किसी तरह भाजपा सांसद की जान बचाई।
अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ पीड़ितों ने रामकृपाल यादव से नदी से पार बसे टीले पर चलने का आग्रह किया था। सांसद इसे टाल नहीं सके और चार ट्यूब तैयार की गई अस्थायी नाव पर सवार हो गए। उनके साथ छह और लोग थे। नाव किनारे से थोड़ी दूर ही गई थी कि डगमगाने लगी। सांसद समेत सभी झूलने लगे। बैलेंस गड़बड़ा गया और सभी पानी में गिर गए।
गोते खाने के बाद संयोग से नाव पकड़ में आई
रामकृपाल समेत सभी लोग गोते खाने लगे। पानी से जैसे ही एक बार वह बाहर आए, संयोग से नाव पकड़ में आ गई। इसी बीच, सांसद को डूबता देख किनारे खड़े लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। भाजपा के जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव अपने कुछ साथियों के साथ फौरन पानी में कूद पड़े और सांसद समेत सभी को पानी से बाहर निकाल लिया।




