
बिहार: पटना में इनकम टैक्स चौराहा पर लगा पोस्टर, राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी

इस पोस्टर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव के पन्द्रह साल बनाम मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पन्द्रह साल की हिसाब किताब को लेकर बात कही गई है. इसमें लालूप्रसाद और नीतीश कुमार की आमने सामने लड़ाई की बात अब सामने आ गई है. बिहार में चुनाव लालू बनाम नीतीश फिर होगा.
बिहार की राजधानी पटना के इनकम टेक्स चौराहे पर यह पोस्टर लगाया गया है ताकि बिहार की ज्यादा से ज्यादा जनता इसको देख सके. इस पोस्टर के मुताबिक़ यह साफ़ हो गया है अब लड़ाई पन्द्रह साल बनाम पन्द्रह साल की होगी.
झारखंड में जिस तरह बीजेपी और जदयू को पराजय मिली है और राजद समर्थित गठबंधन की सरकार बनी है उससे राजद खेमें में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है जबकि जदयू खेमें में बीजेपी और जदयू में खींचतान शुरू हो गई है. जिसकी शुरुआत जदयू नेता प्रशांत किशोर ने की है. जबकि सीएम नितीश कुमार ने इसका खंडन कर दिया है.




