पटना

बिहार: बेगूसराय में तेज रफ्तार कामाख्या एक्सप्रेस से कटकर तीन लोगों की मौत

Special Coverage News
23 Aug 2018 12:18 PM IST
बिहार: बेगूसराय में तेज रफ्तार कामाख्या एक्सप्रेस से कटकर तीन लोगों की मौत
x

बेगूसराय जिले के लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पूरब गुमटी के पास आज सुबह तेजी से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस से कटकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब लोग ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान सभी तेज रफ्तार से जा रही कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आ गये।

बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग रेल ट्रैक पार कर रहे थे कि इतने में ट्रेन आ गई और तीनों की कटकर मौत हो गई। एक मृतक की पहचान राजकुमार और दूसरे की मोहम्मद अहमद के रूप में की गई है. तीसरे की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस मामले की जांच को जुटी है।

कुछ लोगों का कहना है कि ये तीनों लोग चलती ट्रेन से गिर पड़े जिससे उनकी मौत हो गई, क्योंकि तीनों के शव पुलिस ने रेल ट्रैक के किनारे झाड़ी से बरामद किया है।

Next Story