
बिहार में राजनैतिक सरगर्मी तेज, बीजेपी को लग सकता है एक और झटका, संप्रग शामिल होंगे कुशवाहा

पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी आज संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में शामिल हो सकती हैं. रालोसपा ने हाल ही में भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हो रही महागठबंधन की मीटिंग में कुशवाहा यह फैसला लेंगे.
आज सीट बंटवारे को लेकर एक बैठक यूपीए द्वारा बुलाई गई है. जिसमें तेजस्वी यादव ,शरद यादव , जीतनराम मांझी समेत बिहार के कई नेता शामिल होंगे. इस बैठक में राहुल गाँधी भी शामिल होंगे. इस बैठक में बिहार को लेकर विस्तृत विचार विमर्श होगा.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि उनकी पार्टी और संप्रग के सहयोगी दलों के बीच बातचीत लगभग तय हो गई है और संप्रग में शामिल होने का ऐलान कुशवाहा बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कर सकते हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) संस्थापक जीतन राम मांझी और कांग्रेस के कोई बड़े नेता घोषणा के दौरान मौजूद रह सकते हैं. विपक्षी नेता शरद यादव भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने कुशवाहा के भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने के बाद उनसे मुलाकात की थी. संप्रग का मानना है कि उससे हाथ मिलाने का कुशवाहा का फैसला उसे बिहार में राजग के खिलाफ माहौल बनाने में मदद करेगा.
राजग में भाजपा के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोजपा राजग के अन्य सहयोगी दल हैं. लेकिन कल रामविलास पासवान ने भी बीजेपी को धमकी दी है. कहा है कि सीटों को लेकर चल रहे मतभेद अब साफ़ हों अन्यथा हम भी सोचने पर मजबूर होंगे.




