
Archived
बिहार में वरिष्ठ अधिकारी की माँ ने किया खुलासा, क्यों की बक्सर के एडीएम तौकीर अकरम ने खुदकुशी?
शिव कुमार मिश्र
20 Nov 2017 1:51 PM IST

x
अशरफ अस्थानवी
बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय पदाधिकारी और बक्सर जिला के जिला भूअर्जन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत तौकीर अकरम ने आत्महत्या कर ली है पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आर्थिक तंगी के कारन उन्होंने खुदखुशी की है बक्सर जिला के जिला अधिकारी कार्यालय के पूर्व ओ एस डी और वर्तमान में जिला भूअर्जन पदाधिकारी बक्सर के पद पर कार्यरत तौकीर अकरम ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार घटना आज सुबह की है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पटना के निवासी तौकीर अकरम जो वरीय भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी फैज़ अकरम के भांजा हैं, उन्होंने कल प्रात: पंखे में लटक कर अपनी खुदखुशी कर ली सुसाइडल नोट में उन्होंने ने जिंदगी से तंग आकर मौत को गले लगाना बताया है परन्तु उनकी माता ने राज फाश कर दिया है और साफ कह दिया है के मेरा पुत्र बहुत ही इमानदार था उस पर कार्य का बोझ अधिक था और विगत कई माह से वेतन नहीं मिला था वो अपना स्थानांतरण चाहता था लेकिन उनसे 15 लाख रुपए रिश्वत के तौर पर माँगा जा रहा था जिस के कारन वह फ्रस्टेशन में था जिस के कारन उसने मौत को गले लगाया बहर हाल इनकी आत्म हत्या भरष्टाचार उन्मूलन के नितीश के दावें पर प्रश्न चिन्ह छोड़ गया है
ध्यान हो कि तौकीर अकरम पूर्व डीएम मुकेश कुमार पांडेय के ओ एस डी थे. पुलिस के अनुसार तौकीर अकरम बक्सर में 2015 से ओ एस डी थे, वर्तमान में वह भूवर्जन पदाधिकारी के पद पर काम कर रहे थे. पुलिस के अनुसार परिवार का आरोप है कि उन्हें बीते आठ महीने से वेतन नहीं मिला था, इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. हालांकि पुलिस जांच पूरी होने तक मौत की वजह के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है.
इसी वर्ष 11 अगस्त को बक्सर जिले के नवपदस्थापित डीएम मुकेश कुमार पांडेय ने दिल्ली में आत्महत्या की थी. अकरम उनके साथ ही बतौर OSD काम कर रहे थे. पांडेय ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने ऐसा कदम उठाने के पीछे के कारणों के बारे में बताया था. पुलिस को मुकेश कुमार का शव गाजियाबाद के पास रेलवे ट्रैक से मिला था. पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है. मुकेश कुमार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी थे और उन्होंने इसी वर्ष 31 जुलाई को बक्सर में बतौर डीएम कार्यभार संभाला था.
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने तौकीर अकरम की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे हिर्दयविदारक घटना करार दिया है और मुख्य सचिव बिहार अनजनी कुमार सिंह और गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुभानी को यथा सीघ्र जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है मुख्यमंत्री ने शोक संपत्त परिवार को मुसीबत की इस घड़ी में धैर्य शक्ति प्रदान करने और स्वर्गीय तौकीर अकरम की आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की है
Next Story




