पटना

बिहार विधानपार्षद के लिए बीजेपी ने किये पांच उम्मीदवार घोषित

Shiv Kumar Mishra
3 Oct 2020 10:50 PM IST
बिहार विधानपार्षद के लिए बीजेपी ने किये पांच उम्मीदवार घोषित
x

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधान परिषद की 8 सीटों के लिए 22 अक्तूबर को होनेवाले चुनाव के लिए स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के अपने पांच उम्मीदवारों पर मुहर लगायी है। 12 नवम्बर को मतगणना के साथ नतीजे की घोषणा होगी। कोसी स्नातक – डा. एन के यादव, पटना शिक्षक- नवल यादव, दरभंगा शिक्षक -सुरेश राय, तिरहुत शिक्षक- नरेंद्र सिंह, सारण शिक्षक – चंद्रमा सिंह।

इसके पहले जदयू देवेशचंद्र ठाकुर को तिरहुत स्नातक, दिलीप चौधरी को दरभंगा स्नातक और पीआरडी मंत्री नीरज कुमार को पटना स्नातक क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित कर दिया है

Next Story