
पासवान के बदले रुख से बीजेपी हैरान, क्या लग गया मौसम वैज्ञानिक को पूर्व अनुमान?

केंद्र की मोदी सरकार के सहयोगी लगातार बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करते नजर आ रहे है. एलजेपी नेता चिराग पासवान ने दलित समुदाय की मोदी सरकार के खिलाफ होने वाली रैली में शमिल होने की घोषणा कर बीजेपी के कान खड़े कर दिए है.
लोजपा के दलित सेना के अध्यक्ष और सांसद रामचन्द्र पासवान ने कहा है कि लोजपा दलित समुदाय की रैली में भाग लेगी. इस आंदोलन कुछ अन्य दलित संगठन नौ अगस्त को भी करने वाले हैं. हम चाहते हैं कि सरकार इस आयोजन से पहले ही अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम का मूल स्वरूप बनाए रखने के लिए अध्यादेश जारी करे. लेकिन अगर सरकार ने तब तक हमारी मांग नहीं मानी तो हमारी दलित सेना (एलजेपी से संबद्ध संगठन) भी इस आंदोलन में भाग लेने के लिए सड़कों पर उतरने को मज़बूर होगी.'
बता दें कि लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान को राजनीति का मौसम वैज्ञानिक माना जाता है. उनको कहीं न कहीं कोई भनक जरुर लग गई है. इससे उनका अब बीजेपी से मोह भंग होता नजर आ रहा है. बीजेपी को लगातार पुराने साथियों की और से झटका मिलता नजर आ रहा है, टीडीपी फिर शिवसेना और अब लोजपा भी छोड़ने को तैयार दिख रही है. बीजेपी का कुनबा टूटता नजर आ रहा है.