पटना

कहीं बीजेपी विधायक की इस बात से डरकर सपना चौधरी ने बदला बयान

Special Coverage News
24 March 2019 1:49 PM IST
कहीं बीजेपी विधायक की इस बात से डरकर सपना चौधरी ने बदला बयान
x

डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छा होगा राहुल जी अब सपना को अपना बना लें ताकि सास और बहू एक ही कल्चर और एक संस्कृति के लोग रहेंगे. इन विधायक को बीजेपी के बयान वीरों की सूची में गिना जाता है.


बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल की माँ भी इटली से आई थी और वो भी एक बार डांसर थी. उनसे आपके पिताजी राजीव गाँधी ने शादी की थी और आपका जन्म हुआ. आप भी अपने बाप की तरह सपना को अपना बना लो ताकि सास और बहू एक ही कल्चर और एक संस्कृति के लोग रहेंगे.


बता दें कि हरियाणवी मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है. कयास लगाया जा रहा था कि सपना मथुरा से उम्मीदवार भी बनाई जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ मथुरा पर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है.



Next Story